बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

मिठाई दुकान में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक महीना पहले मांगी थी 5 लाख की रंगदारी - मिठाई दुकान में अंधाधुंध फायरिंग

कोजी स्वीट्स पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. दुकान मालिक काउंटर के नीचे छुपकर किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

अंधाधुंध फायरिंग
अंधाधुंध फायरिंग

By

Published : Oct 31, 2021, 9:55 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) में अपराधियों ने एक मिठाई दुकान में अंधाधुंध फायरिंगकी है. घटना में दुकान मालिक बाल-बाल बचा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. मामला जिले के ताजपुर थाना (Tajpur Police Station) क्षेत्र स्थित कोजी स्वीट्स का है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: फाइनेंस कंपनी के कर्मी को अपराधियों ने लूटा, गले में मारी गोली

बताया जाता है कि एक महीना पहले फौजी स्वीट्स के मालिक से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. इसकी सूचना मालिक की ओर से पुलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. नतीजा ये हुआक कि अपराधियों ने रंगदारी के पैसे नहीं मिलने के बाद रविवार को पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दुकान पर आकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. दुकान मालिक काउंटर के नीचे छुपकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

ताजपुर थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित कोजी स्वीट्स के मालिक उमेश कौशिक की मानें तो एक महीने पहले अपराधियों ने 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद उन्होंने ताजपुर थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी भी दी थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया.

ये भी पढ़ें: VIDEO: देखिए किस तरह से कार ने भीड़ को रौंदा

वहीं, घटना की सूचना पर मुसरीघरारी और बंगरा थाने की पुलिस सहित ताजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. ताजपुर थानाध्यक्ष ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबान शुरू कर दी गई है. जो भी इसमें शामिल हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details