पटनाः बिहार के राजधानी पटना से सटे बाढ़ में गोलीबारी (Firing In Barh) के दो मामले प्रकाश में आए हैं. पहला मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का है. यहां दो पक्षों के बीच पहले रास्ते पर मिट्टी गिराने को लेकर विवाद हुआ. इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही (Crime in patna) मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं दूसरे मामले में एनटीपीसी के निजी कार्यरत एक गार्ड को गोली मार दी. गार्ड गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज एनटीपीसी अस्पताल में किया जा रहा. एक दिन में दो घटना से पुलिस सकते में है.
ये भी पढ़ेंःडबल मर्डर से दहला पटना, लूट के दौरान मां-बेटी की हत्या
रास्ता को लेकर था विवादः बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में रास्ता को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें एक युवक को गोली लग गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान राजू रविदास के रूप में हुई है. मृतक के भाई नितेश रविदास ने बताया कि रास्ते पर मिट्टी गिराने को लेकर पैसे की मांग की जा रही थी. पैसे देने को भी तैयार थे. इसके बाद भी गाली-गलौज और मारपीट हुई. कुछ लोगों ने हमारे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात्रि 2:00 बजे के आसपास की है.