पश्चिम चंपारण:बिहार के बेतिया (Bettiah Crime) में बेखौफ बदमाश लगातार पुलिस ( Bihar Police) को चुनौती देने का काम कर रहे हैं. नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र गल्ला व्यवसायी से अज्ञात फोन नम्बर से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की रकम और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी मिली है.
ये भी पढ़ें-Bettiah Crime News: जमीन के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. व्यवसायी ने शिकारपुर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है. फिलहाल, पुलिस खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है और मामले की छानबीन में जुटी है.