दरभंगाःबिहार के दरभंगा में भू माफियाओं के द्वारापूरे परिवार को जिंदा जलाने(Land Mafia Burnt Three people alive) के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कांड से जुड़े 8 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कुल 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अभी तक 13 अभियुक्तों की पहचान कर ली गई, जिसमें से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरभंगा के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः दरभंगा में FSL टीम ने कलेक्ट किया सैंपल, पुलिस पर उठे सवाल
इससे पहले शनिवार को मामले की जांच के क्रम में शनिवार को मुजफ्फरपुर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर जाकर (FSL Team Reached Darbhanga) सैंपल इकट्ठा किया और जांच के लिए भेजा था. एफएसएल के अधिकारियों ने सैंपल के रूप में घटनास्थल से बुलडोजर के द्वारा ढहाए गए मकान के टुकड़े, जले हुए कपड़े इकट्ठा कर आगे जांच के लिए भेजा है.
घटनास्थल पर जांच करने पहुंची एफएसएल टीम के एक अधिकारी ने बताया कि कई जली हुई चीजें मिली हैं. इस बारे में तुरंत कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेबोरेटरी में जांच के बाद ही यह कहा जा सकता है कि आग लगाने में किस तरह के पदार्थ का प्रयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी जांच अधिकारी सुबूत मुहैया कराएंगे उतनी ही जल्दी एफएसएल की टीम भी किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाएगी.
इसे भी पढ़ें- एक परिवार को जिंदा जलाने वाले भू-माफिया के खिलाफ जांच शुरू, बेहतर इलाज के लिए 2 लोग PMCH रेफर