दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में पुलिसवाला बनकर वाहन जांच के नाम पर लोगों से पैसे वसूलने वाला संजय यादव असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस को उसकी बाइक की डिग्गी से शराब मिली. वह खुद भी नशे में था, जिसके बाद पुलिस ने संजय को जेल भेज दिया.
पढ़ें पूरी खबर...पति देर से घर आया तो पत्नी ने बेलन से पीटकर किया लहूलुहान, बदले में देवर ने तोड़ी भाभी की नाक
घटना दरभंगा के सदर थाना (Sadar Police Station Darbhanga) क्षेत्र के गंगवारा की है. रिटायर्ड फौजी शंभू नाथ झा पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से अपने घर कबीरचक जा रहे थे. इसी दौरान संजय यादव पुलिस लिखी बाइक से आया और गंगवारा पावर ग्रिड के पास शंभू को रोका. उसने ट्रिपल लोडिंग की बात कहकर गाड़ी के पेपर चेक करना शुरू किया. इसके बाद पैसे की मांग की.
इसको लेकर शंभू झा और संजय के बीच नोकझोंक हो गई. संजय ने शंभू को थप्पड़ जड़ दिया तो उन्होंने विश्वविद्यालय थाना को फोन पर सूचना दी. जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी संजय यादव से पूछताछ शुरू कर दिया. इस दौरान उसके फर्जी पुलिसवाला होने की बात सामने आ गई. पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया.