अररिया: बिहार की अररिया जिले (Araria) में महज 5 घंटे के अंदर में जिला पुलिस ने 30 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण (Kidnapping Child) किए गए चार 4 साल बच्चे अफसार नैयर को 5 घंटों में ही दबिश देते हुए सफलतापूर्वक छुड़ा लिया है. जबकि बच्चे का अपहरण उनके ही घर आने जाने वाले मंटू नामक युवक ने किया था. आसियान, मंटू को मामा कहा करता था.
इसे भी पढ़ें : नवादा में डीजे संचालक का अपहरण, जख्मी हालत में पुलिस ने किया बरामद
मामला जोकीहाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर का है. जैसे ही बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली तुरंत छानबीन शुरु कर दी. कृषि सलाहकार अपहृत बच्चे के पिता मो. नैयर आलम ने बताया कि मेरा बच्चा टयूशन पढ़ कर घर आया था उसी समय से वो गायब हो गया. उसके बाद मुझे फोन से बच्चे के छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपये का डिमांड किया गया था. पिता ने इस मामले को लेकर जोकीहाट थाना में प्राथमिक दर्ज कराई.
मामला दर्ज होते ही चारों तरफ से नाकेबंदी कर दी गई. इस दौरान अपहरणकर्ता ने बच्चे को अररिया के ककुड़वा बस्ती के पास छोड़ कर फरार हो गया. बता दें की छोटे से बच्चे अफसार नैयर को इत्तेफाक से अपने पिता का फोन नंबर याद था. बच्चे से नंबर पूछकर अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता को फिरौती के लिए फोन किया था.
पूरी घटना की जानकारी देते हुए एसपी हृदयकांत ने बताया कि पुलिस अपहरणकर्ता के मोबाइल को ट्रेस कर उसकी गतिविधियों को देख रही थी. पुलिस ने सभी रास्तों को नाकेबंदी कर रखा था. बच्चे को बरामद करने के बाद पुलिस को बच्चे ने किसी मंटू मामा नाम के व्यक्ति का नाम बताया. बच्चे ने बताया कि मंटू के साथ और लोग भी शामिल थे. वे लोग मुझे मोटरसाइकिल पर बिठाकर घुमा रहे थे.
एसपी ने बताया कि मंटू मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जितने भी इस कांड में संलिप्त हैं, उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि बच्चे की बरामदगी के बाद उसका मेडिकल चेकअप भी कराया गया है. वहीं गिरफ्तार मंटू मामा अपने को निर्दोष बता रहा है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: मोबाइल चोरी करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया