बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

अररिया में निबंधन कर्मी से 13 लाख की लूट, 6 अपराधियों ने बंदूक के बल पर घटना को दिया अंजाम - ईटीवी बिहार

अररिया में निबंधन कर्मी से 13 लाख की लूट कर ली गई. छह अपराधी दो बाइक पर हथियार के साथ आए थे. पीड़ित अपने भाई के साथ जा रहा था. घर की गली में मुड़ने से ठीक पहले अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पढ़ें रिपोर्ट..

अररिया में निबंधन कर्मी लूट
अररिया में निबंधन कर्मी लूट

By

Published : Mar 12, 2022, 9:44 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में निबंधन कर्मी से 13 लाख की लूट (13 lakh Loot in Araria) हो गई. घटना देर शाम अररिया शहर के खरैया बस्ती स्थित व्यापार मंडल के पास घटी. दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लोगों ने बताया कि पहले से घात लगाए हुए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें- सीमांचल का कुख्यात सुशील मोची समेत 3 गिरफ्तार, लूट के 6 लाख रुपये और जेवरात बरामद

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित सूरज कुमार ने बताया कि वह निबंधन कार्यालय में ई-चालान काउंटर चलाता है. ई-चालान काउंटर से शनिवार होने के कारण सारा कैश और 4 कीमती मोबाइल, टैब व सारे सामान को एक बैग में लेकर चले थे. अपने भाई नवनीत वर्मा के साथ एक ही बाइक पर हमलोग थे. अपने घर की गली में मुड़ ही रहे थे कि तभी दो बाइक पर 6 लोग हथियार के साथ आए और बैग छीनने की कोशिश करने लगे. मना किया तो वह पिस्टल निकालकर कहा गोली मार देंगे जो भी है अपना सामान दे दो.

इसी क्रम में मेरी बाइक भी गिर गई. बैग छीन कर वे एक बाइक एनएच 57 की ओर गोढ़ीचौक की ओर भाग गए. वहीं दूसरी बाइक पर सवार होकर अपराधी उसी रास्ते से पंचकौड़ी चौक की ओर निकल भागे. इस घटना से हताश दोनों भाई ने अररिया नगर थाने में जाकर इस घटना की जानकारी दी. वहीं पुलिस ने उन मोबाइलों को ट्रेकिंग में भी डाल दिया है जो बैग के अंदर था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details