बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राबड़ी आवास पहुंचा तेजस्वी का युवा क्रांति रथ, खरमास के बाद शुरू होगी बेरोजगारी हटाओ यात्रा

राबड़ी आवास पर युवा क्रांति रथ (Yuva Kranti Rath at Rabri Awas) पहुंच गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खरमास के बाद इसी रथ से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे. पढ़ें रिपोर्ट..

तेजस्वी का युवा क्रांति रथ
तेजस्वी का युवा क्रांति रथ

By

Published : Jan 5, 2022, 10:45 AM IST

पटना: सीएमनीतीश के समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) के जवाब में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा (Tejashwi Berojgari Hatao Yatra) शुरू करने वाले हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जिस रथ से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे, वो राबड़ी आवास पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-एक बार फिर बड़ा मुद्दा बनेगा बेरोजगारी, तेजस्वी अपनी यात्रा के दौरान सरकार से मांगेंगे जवाब

इस रथ का नाम युवा क्रांति रथ (Yuva Kranti Rath) रखा गया है. इस बार भी तेजस्वी यादव रथ पर सवार होकर पूरे बिहार की यात्रा करेंगे, जिसकी तैयारी हो गई है. वैसे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नई गाइडलाइन भी आ गई है. मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है, लेकिन तेजस्वी ने खरमास के बाद अपनी यात्रा को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है.

राबड़ी आवास पर युवा क्रांति रथ

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में तेजस्वी अपनी बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल सकते हैं. फिलहाल इसको लेकर पार्टी के नेताओं से भी बात कर रहे हैं. राबड़ी आवास में इस यात्रा को लेकर मंथन भी होना है कि आखिर किस जिले से यात्रा शुरू की जाएगी और इसके लिए क्या-क्या रणनीति होगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित

बता दें किबेरोजगारी (Unemployment In Bihar) के मुद्दे पर एक बार फिर बिहार में सियासत तेज होने वाली है. 15 जनवरी के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं और सभी जिलों में बेरोजगारी हटाओ यात्रा के बाद पटना में बेरोजगारी रैली भी निकाली जाएगी. इसे लेकर अभी से ही सियासत तेज हो गई है. राजद ने 19 लाख रोजगार के वायदे को लेकर सरकार से सवाल पूछने की तैयारी कर ली है और इधर एनडीए नेता तेजस्वी को उनकी पूर्व की यात्राओं की याद दिला रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details