पटना:हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए हैवानियत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मामले में संलिप्त 4 आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन, दुष्कर्म की इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. गुस्साए लोगों ने दुष्कर्म मामले पर अब कानून बदलने की मांग शुरू कर दी है.
हैदराबाद की घटना से गुस्साए लोगों का 28 घंटों से आमरण अनशन जारी, कानून में बदलाव की मांग - misdeed with girls
पटना के कारगिल चौक पर दर्जनों युवा और प्रबुद्ध लोग पिछले 28 घंटों से आमरण अनशन पर हैं. ये अनशनकारी कानून में बदलाव की मांग करते हुए मामले में दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं.
28 घंटों से जारी है अनशन
इसी कड़ी में पटना के कारगिल चौक पर दर्जनों युवा और प्रबुद्ध लोग पिछले 28 घंटों से आमरण अनशन पर हैं. ये अनशनकारी कानून में बदलाव की मांग करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि जबतक केंद्र सरकार दुष्कर्म मामले में कानून में बदलाव नहीं करती तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा.
कानून में बदलाव की मांग
अनशन पर बैठे युवाओं ने बताया कि निर्भया मामले को आज सात साल हो गए पर आज तक उस मामले में दोषियों को सजा नहीं मिली. देश में न जाने कितनी युवतियों के साथ दुष्कर्म हुआ, लेकिन आज तक उन्हें भी न्याय नहीं मिली. हाल ही में वेटनरी की डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. युवाओं ने कहा कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए. आमरण अनशन पर बैठे युवाओं ने केंद्र सरकार से दुष्कर्म मामले पर कानून में बदलाव करने की भी मांग की.