पटना (सिटी): राजधानी पटना में चौक थाना क्षेत्र के शाकम्भरी कॉम्प्लेक्स के पास शाम में अपने मां के साथ बाजार करने पहुंची युवती को झपट्टामार कर गले से सोना का चेन छीन कर स्नेचर फरार हो गए. (Youth Snatched Gold Chain in Patna) सोना का चेन और हीरा के लॉकेट की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये बताई जा रही है. चौक निवासी प्रीति झुनझुनवाला अपनी मां के साथ बाजार करने जैसे ही शाकम्भरी काम्प्लेक्स के पास पहुंची तभी घात लगाये बैठे एक युवक ने युवती के गले से चेन झपट्टा मारकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-छात्र संगठनों का कल 'बिहार बंद', महागठबंधन और JAP का मिला साथ
इस घटना से इलाके में स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश है. छिनतई पुलिस के प्रति असंतोष बढ़ रहा है. वहीं, पीड़िता में घटना के बाद खौफ है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी की पहचान कर मामले की जांच में जुट गई है. राजधानी पटना में लोग चोर, उचक्कों एवम झपट्टमारों से परेशान हैं. प्रतिदिन किसी न किसी इलाके में मोबाइल, चेन और पैसे, झपट्ट कर झपट्टमार फरार हो जाते हैं. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बता दें कि राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं कुछ दिनों से बढ़ गई है.पटना पुलिस अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दीघा थाने की पुलिस की टीम ने कुछ दिन पहले दीघा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर लूट की योजना बना रहे पांच लोगों को गिरफ्तार (Five Criminal Arrested In Patna) किया था.