बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सिवान में दुकान में सोए युवक की गोली मारकर हत्या, नाराज लोगों ने किया बवाल - ईटीवी न्यूज

सिवान में सोमवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या (Crime in Siwan) कर दी गयी है. हत्या के वक्त युवक अपनी दुकान में सो रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आशंका जतायी जा रही है कि चुनावी रंजिश में यह हत्या हुई है.

siwan
siwan

By

Published : Dec 14, 2021, 8:47 PM IST

सिवान:सिवान के जीबी नगर थाना (GB Nagar police station of Siwan) इलाके के चांदपुर गांव में सोमवार की रात अपराधियों ने सिर में गोली मारकर एक युवक की हत्या (Murder in Siwan) कर दी. वारदात के समय युवक अपनी दुकान में सो रहा था. मृतक युवक की पहचान सिवान के जीबी नगर तरवारा थाना इलाके के चांदपुर गांव के रहने वाले बांकेलाल यादव के 18 वर्षीय पुत्र संटू यादव के रूप में हुई है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने 6 घंटे तक पुलिस को शव नहीं ले जाने दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ये भी पढ़ें:सिवान के अभिषेक पांडेय बने लेफ्टिनेंट, दादा, पापा और चाचा के बाद वर्दी पहन परंपरा को बढ़ाया आगे

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार संटू यादव चांदपर बाजार में ही मोबाइल रिचार्ज का दुकान चलाता है. रोज की तरह ही वह सोमवार की रात भी अपनी दुकान में सोया था. सोये अवस्था में ही अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह जब लोगों की नजर उसकी दुकान पर पड़ी तो देखा कि संटू मृत पड़ा हुआ था. उसके सिर में गोली मारी गई थी. यह खबर तुरंत गांव में फैल गयी. भारी संख्या में लोग वहां जुट गये.

देखें वीडियो

इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 6 घंटे तक शव को रोककर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव तक नहीं उठाने दिया. आक्रोशित ग्रामीण डीएम-एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ जितेंद्र पाण्डेय ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा.

हालांकि इस घटना के बारे में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं स्थानीय सूत्रों का कहना है कि चुनावी रंजिश में ही संटू की हत्या की गयी है. दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि एक सप्ताह पहले स्थानीय ऑर्केस्ट्रा संचालक से संटू का विवाद हो गया था. उसने संटू को देख लेने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें: कन्हैया का कंगना पर हमला, कहा- 'भीख से पुरस्कार मिल सकता है, आजादी नहीं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details