बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - Youth shot dead in land dispute in Patna

पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में शादी समारोह में भोज खाने गए एक युवक की रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मर्डर के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 5, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 4:40 PM IST

पटना (सिटी):राजधानी पटना (Crime in Patna) के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावा गांव में बीती रात जमीन विवाद में एक युवक की गोली मारकरहत्या (Youth Shot dead in Patna) करने का मामला सामने आया है. मृत युवक की पहचान 32 वर्षीय प्रदूवन कुमार के रूप में हुई है. युवक शादी समारोह में भोज खाने गया था. उसी दौरान चार-पांच की संख्या में आये अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-भोजपुरी में 'पानी पानी' करेंगे खेसारी, अक्षरा के साथ लगायेंगे 'आग'

'दो-तीन बिगहा जमीन विवाद प्रदूवन के रिश्तेदार से चल रहा था. कुछ दिन पूर्व ही जमीन विवाद हुआ था और आज इसकी हत्या मौका मिलते ही कर दी गई. पड़ोस में शादी थी जहां मरवा समारोह का भोज खाने प्रदूवन जा रहा था. रास्ते में पहले से घात लगाये बैठे अपराधी उसकी राह देख रहे थे, जैसे ही मौका मिला कि अपराधियों ने उसे गोली मार दिया, उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.'- राधेश्याम, मृतक युवक के परिजन

युवक की गोली मारकर हत्या
Last Updated : Dec 5, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details