बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना के दानापुर में गोलीबारी, फायरिंग में युवक की मौत - Crime in Patna

पटना में अपराध की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. दानापुर में एक युवक को अपराधियों ने बीच बाजार में गोली मार दी. गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है.

दानापुर में युवक को मारी गोली
दानापुर में युवक को मारी गोली

By

Published : Oct 16, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Oct 16, 2022, 11:45 AM IST

पटनाःबिहार की राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. राजधानी से सटे दानापुर में गोलीबारी (Firing in Danapur) हुई है. एक युवक को अपराधियों ने बीच बाजार में गोली मार दी. गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत (Youth shot dead in Danapur Patna) हो गई. बेखौफ अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर को गोलियों से भून दिया है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए.घटना थाने के झूनझूनवाला मोड़ मिठाई दुकान के पास देर रात घटी है. मृतक की पहचान गुरुदेव साव के पुत्र सोनू उर्फ छोटका केसरिया के रूप में हुई है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः पटना में सब्जी दुकानदार पर फायरिंग, व्यापारियों में दहशत

देर रात अपराधियों ने दिया घटना को अंजामः सोनू कुमार को अपराधियों ने घर से बुलाकर ताबड़तोड़ 5 से 6 गोलियां दाग दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से मोटरसाइकिल से वहां से भाग निकले. गोलीबारी की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां जमा होंगे. लोगों ने इसकी सूचना दानापुर थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू कुमार को दानापुर अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक सोनू अपनी बहन कुमकुम देवी के लिए दवा लाने के लिए घर से निकला था. मां उषा देवी रोते हुए बताया कि घर के चिराग बुझा देलक. अब केकरा बेटवा कहम.


आपराधिक प्रवृति का था सोनूः दानापुर थानेदार कमलेश्वर प्रसाद ने कहा कि सोनू कुमार उर्फ छोटका केसरिया एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कई अपराधिक मामले में वह पूर्व में जेल भी जा चुका है. मुंशी लाल बाबू साहनी के पुत्र किरण साहनी के हत्या मामले में अभी कुछ दिन पूर्व वह जेल से छूट कर आया था और छठ पूजा के लिए फल बेचने की तैयारी कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक आपसी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

"सोनू कुमार उर्फ छोटका केसरिया एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था. कुछ दिन पूर्व वह जेल से छूट कर आया था और छठ पूजा के लिए फल बेचने की तैयारी कर रहा था. लोगों का कहना है कि आपसी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है"- कमलेश्वर प्रसाद, थानेदार, दानापुर

Last Updated : Oct 16, 2022, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details