बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद (Begusarai Crime News) है. अपराधी लगातार हत्या और लूट जैसे संगीन मामलों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस किसी भी मामले को सुलझाने में लाचार दिख रही है. ताजा मामला जिले के मंझौल पंचायत का है, जहां सोए व्यक्ति की देर रात गोली मारकर हत्या (Murder in Begusarai) कर दी गई.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या, बांध किनारे फेंका मिला शव
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के मंझौल पंचायत में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. जहां सोते हुए शख्स को अपराधियों ने फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान मंझौल पंचायत निवासी 45 वर्षीय संजय सिंह के रूप में की गई है.