पटना:बिहार के दानापुर स्टेशन (Danapur Station) पर प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के इंजर के ऊपर एक युवक चढ़ गया. बिजली की तार को टच करते ही युवक करंट से बुरी तरह झुलस गया. बताया जा रहा है कि दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी गाड़ी नंबर 3401 डाउन दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर चढ़कर एक युवक ने बिजली के तार को छू दिया. बिजली के तार छूते ही एक जोरदार धमाके के साथ वह युवक इंजन के ऊपर ही गिर पड़ा.
ये भी पढ़ें-VIDEO: इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर तफरी ले रहा था युवक.. तभी छू गया तार..
इस घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इंजन की छत पर युवक के गिरने के लगभग 5 मिनट के अंदर ही उसका शर्ट जलने लगा. मौके पर मौजूद एक टीटी ने उस युवक को गमछे के सहारे खींचकर रेलवे इंजन से प्लेटफार्म पर उतारकर दानापुर रेलवे अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. युवक की स्थिति को देखते हुए रेलवे अस्पताल ने विक्षिप्त युवक का बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घायल युवक चैनपुर बेगूसराय का रहने वाला 30 वर्षीय संतोष दास है. फिलहाल, घायल युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक विक्षिप्त युवक संतोष दास ने खड़ी ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़कर बिजली की तार को छू लिया, जिससे वो बुरी तरह झुलस गया. जिसे इलाज के लिये पीएमसीएच में भर्ती किया गया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP