बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सारण के युवक का आतंकी कनेक्शन, रिटायर शिक्षक के बेटे ने आतंकियों तक पहुंचाई 'MADE IN BIHAR' पिस्टल! - एटीएस ने चलाया संयुक्त अभियान

सारण जिले के देव बहुआरा के रहने वाले रिटायर शिक्षक महफूज अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र जावेद ने कश्मीर के मुश्ताक नाम के युवक को पिस्टल मुहैया करवाई थी.

Kashmir
Kashmir

By

Published : Feb 16, 2021, 9:17 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 9:52 AM IST

पटना. बिहार के सारण से इस वक्त एक बड़ी खबर मिल रही है. जानकारी के अनुसार, यहां के रहने वाले एक रिटायर शिक्षक के बेटे का जम्मू कश्मीर के आतंकियों से कनेक्शन जुड़ा है. बताया जा रहा है कि एटीएस कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से दबोच लिया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर DGP के खुलासे के बाद बिहार पुलिस में हड़कंप, एसके सिंघल बोले- होगी जांच

जानकारी के अनुसार, सारण जिले के देव बहुआरा के रहने वाले रिटायर शिक्षक महफूज अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र जावेद ने कश्मीर के मुश्ताक नाम के युवक को पिस्टल मुहैया करवाई थी. बताया जा रहा है कि इन पिस्टलों को पाक आतंकियों तक पहुंचाया गया. खबर है कि बिहार और जम्मू-कश्मीर एसटीफ ने संयुक्त कार्रवाई कर जावेद को दबोचा है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

छपरा

इस संबंध में पूछे जाने पर सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा- 'इसके बारे में उन्हें कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. आधिकारिक तौर पर जानकारी मिलने के बाद ही इस संबंध में कुछ बता पाएंगे'.

40 से 50 संख्या में थे जवान
जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीन जिस वक्त गांव में छापेमारी करने गई थी, उस वक्त 40-50 जवान शामिल थे. पुलिस ने जावेद को हिरासत में लेने से पहले उसके घर के पास वाले घर से एक लड़के को उठाया, फिर उससे जावेद के बारे में जानकारी लेकर पुलिस उसके घर मे घुसी. बताया जाता है कि पुलिस को देख जावेद छत से भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया.

सोमवार को डीजीपी ने क्या कहा था
सोमवार को डीजीपी एसके सिंघल ने बताया था कि बिहार पुलिस जम्मू-कश्मीर पुलिस के संपर्क में है. वहां से मिल रही सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दरअसल, रविवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने खुलासा किया था कि कश्मीर में सक्रिय आतंकी बिहार से हथियार खरीद रहे हैं.

Last Updated : Feb 16, 2021, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details