बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Crime in Patna: नौबतपुर में बदले की भावना से हुई युवक की हत्या, पांडव गिरोह पर हत्या का शक - Patna Latest News

पटना से सटे नौबतपुर में युवक की हत्या (Youth murdered in Naubatpur) मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतक युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था और मानिक गिरोह के लिए काम करता था. ऐसी आशंका है कि शख्स की हत्या पांडव गिरोह ने बदले की भावना से की है. पढ़ें पूरी खबर..

फुलवारी शरीफ एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा
फुलवारी शरीफ एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा

By

Published : Apr 10, 2022, 10:34 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के दानागंज मार्ग में युवक की हत्या मामले में फुलवारी शरीफ एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा (Phulwari Sharif Additional SP Manish Kumar Sinha) ने बताया कि मृतक युवक अभिषेक कुमार जिसे स्थानीय लोग मानिक गिरोह के नाम से जानते थे, उसके लिए कार्य करता था. कुछ साल पूर्व नौबतपुर थानाक्षेत्र के सरासत गांव में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऊपर डमी बम फेंका था और रंगदारी को लेकर गोलीबारी की गई थी, जिसमें अभिषेक कुमार शामिल था और जो जेल भी गया था.

ये भी पढ़ें-राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ, अलग-अलग इलाकों में 2 युवक की गोली मारकर हत्या

बदले की भावना से की हत्या: मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया था. मामले की जांच में पता चला है कि ऐसी आशंका है कि युवक की हत्या पांडव गिरोह के अपराधियों ने प्रतिशोध में की है. फिलहाल, अभी तक मृतक परिवार की तरफ से कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल से एक जिंदा गोली और एक खाली खोखा भी बरामद हुआ है. मृतक युवक के शरीर में सात गोली के निशान भी मिले हैं. जांच के क्रम में यह भी पता चला है कि दो हथियार से गोलीबारी हुई थी. फिलहाल, मृत युवक के साथ राहुल था, उससे पुलिस पूछताछ की जा रही है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: गौरतलब है कि बिहटा के मां वनदेवी महाधाम से पूजा कर लौट रहे बाइक सवार अभिषेक और राहुल पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने छतनी-दानागंज मार्ग में घेरकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी, जिसमें अभिषेक कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. फिलहाल मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हत्या के बाद अभी तक थाने में परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details