बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रिश्ते का कत्लः बिहटा में बड़े भाई ने ली छोटे की जान

पटना में आपसी विवाद में हत्या का एक मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की है. हत्या के बाद आरोपी भाई फरार है.

रिश्ते का कत्लः
रिश्ते का कत्ल

By

Published : Sep 9, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 4:08 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में हत्या (Murder In patna) का दौर खत्म ही नहीं हो रहा. हर दिन हत्या का एक न एक मामला सामने आ ही जाता है. इसी कड़ी में रिश्ते के कत्ल का एक मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे की जान (Youth Murder In Patna) ले ली. मामला जिले के बिहटा थानाक्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः पटना में युवक की हत्या, सुबह सवेरे बधार में फेंका मिला शव

छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात्रि बिहटा थानाक्षेत्र के गांव में एक युवक अपनी पत्नी के साथ सो रहा था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति जबरदस्ती उसके कमरे में घुस गया और उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करने लगा. महिला के पति ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके पति के साथ मारपीट करने लगा और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

एक साल पहले हुई थी मृतक की शादी: युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक व्यक्ति की शादी एक साल पूर्व ही औरंगाबाद जिले के एक गांव में हुआ था. मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया.

आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी में जुट गई है. इधर, हत्या को लेकर मृतक की पत्नी ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि गांव के ही एक व्यक्ति रात में जबरन उसके रूम का दरवाजा तोड़कर घुसा और उसके साथ गलत कार्य करने लगा. महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी उसके पति के साथ मारपीट करने लगा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

मामा ने प्रशासन से की न्याय की मांग: मृतक युवक के मामा ने बताया कि उनके भगीना की हत्या गांव के ही एक व्यक्ति ने छेड़खानी का विरोध करने पर गला दबाकर किया है. उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि आरोपी को फांसी की सजा हो. ताकि उस परिवार को न्याय मिल सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः बिहटा में दलित युवक की हत्या के बाद पहुंचे पप्पू यादव, बोले- अधिकारी चला रहे बालू सिंडिकेट

Last Updated : Sep 9, 2022, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details