बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Patna Crime News: पटना में ईंट-पत्थर से कूचकर युवक की हत्या - ईटीवी न्यूज

पटना में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान बिजली मैकेनिक विकास उर्फ मल्लू के रूप में हुई है. वह सावरचक हाता का रहने था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. परिजनों ने मृतक विकास के दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

raw
raw

By

Published : Mar 12, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Mar 12, 2022, 12:55 PM IST

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव (Crime in Patna) जारी है. अपराधी बेखौफ होकर हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के सावरचक हाता इलाके का है. यहां अपराधियों ने झाड़ियों के पास ईंट-पत्थर से कूचकर एक युवक की हत्या (youth murder in patna) कर दी. वहीं, हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी.

ये भी पढ़ें: Begusarai News : '...पापा ने मारी गोली', बेटे ने बताया कैसे हुई मां की हत्या

मृतक की पहचान सावरचक हाता के रहने वाले विकास उर्फ मल्लू (25 वर्ष) के रूप में हुई है. वह पेशे से बिजली मैकेनिक था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने मृतक विकास के दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है छानबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

ये भी पढ़ें: लूटपाट के दौरान चाकूबाजी में घायल व्यवसाई की मौत, आक्रोशितों ने शव के साथ किया सड़क जाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 12, 2022, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details