बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में युवक की संदिग्ध मौत, 3 दिनों से रैन बसेरा में गुजारता था रात - etv bihar

पटना के रैन बसेरा में युवक की मौत (Youth Dies in Night Shelter) से हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक तबीयत खराब होने के कारण उसकी जान गई है. हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

रैन बसेरा में युवक की मौत
रैन बसेरा में युवक की मौत

By

Published : Dec 7, 2021, 8:22 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में युवक की संदिग्ध मौत (Suspicious Death of Youth in Patna) हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. बताया जाता है कि युवक रात को रैन बसेरा में ठहरा था, लेकिन सुबह वह बिस्तर से उठा ही नहीं. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: गरीब और असहायों के लिए आसरा बना रैन बसेरा, व्यवस्था से लोग संतुष्ट

पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर स्तिथ अजीमाबाद नगर निगम के नि:शुल्क आश्रय स्थल में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है. मृतक की पहचान पुनपुन निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. वह पिछले 4 दिसंबर 2021 से इस रैन बसेरे में ठहरा हुआ था.

सोमवार की रात को भी वह रैन बसेरे में रात गुजारने के लिए रुका था. रात को वह अपने बिस्तर पर सो गया, लेकिन मंगलवार की सुबह वह नहीं उठा. उसके बाद कर्मचारियों ने उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा. बाद में मैनेजर नरोत्तम ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल के ऑक्सीजन गैस प्लांट की सप्लाई शुरू, मरीजों को होगी आसानी

वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. सब इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मुन्ना के परिजनों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि तबीयत खराब होने के कारण उसकी मौत हुई है, लेकिन पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details