बिहार

bihar

ETV Bharat / city

NDA की रैली में युवाओं की मांग- कश्मीर से हटे धारा 370 - Ram Vilas Paswan

रविवार एनडीए की संकल्प रैली में युवाओं ने कश्मीर से धारी 370 हटाने की मांग की. इस दौरान पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे.

रैली में धारा 370 हटाने की मांग करते लोग

By

Published : Mar 3, 2019, 7:04 PM IST

पटना: बीजेपी की ओर से रविवार को संकल्प रैली का आयोजन किया गया. एक लम्बे वक्त से लगातार जम्मू कश्मीर में 370 धारा हटाने की मांग हो रही है. रैली में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 370 हटाने का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया.

युवाओं ने की धारा 370 हटाने की मांग
देश के मौजूदा हालातों में धारा 370 हटाने की मांग और जोर पकड़ रही है. एनडीए की रैली में भी कुछ युवाओं की ओर से इसकी मांग हुई. यह मांग इसलिए विशेष है कि क्योंकि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार मंच पर मौजूद थे और राम विलास पासवान का भाषण चल रहा था.

जवानों की शहादत रोकने को जरुरी है धारा 370 का हटना
युवाओं की मांग थी कि कश्मीर में लगातार जवानों की शहादत हो रही है. जब तक 370 नहीं हटेगा यह रुकने वाला लगता नहीं है. इसलिए इस धारा को हटाना जरूरी है. हालांकि जदयू और लोजपा इसे हटाने के समर्थन में नजर नहीं आती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details