पटना:राजधानी में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र का है. जहां सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पटना: सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - पटना में हत्या
कोरोना संक्रमण काल में भी आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला पटना के रामकृष्णन नगर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के चांगड मोड़ के पास स्थानीय लोगों ने एक शव देखा. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने बताया कि बरामद शव स्थानीय मनीष कुमार उर्फ बैजू (30 वर्ष) का है.
परिजनों को हत्या का शक
बताया जा रहा है कि मनीष उर्फ बैजू फर्नीचर की दुकान में काम करता था. रात से वह घर नहीं पहुचा था और सुबह उसका शव बरामद किया गया. मृतक के सिर के पीछे गहरे चोट का निशान मिले हैं. इधर परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है. परिजनों ने रामकृष्णा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. एफआईआर होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.