पटना:साल 2016 तक चले 'जनता दरबार' (Janta Darbar) के पांच साल बाद फिर से शुरू हुए दरबार में बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. सीएम के दरबार में अररिया से आए एक युवक ने बताया कि उसके गांव में आजतक सड़क नहीं बनी है,जिसके कारण बेटियों की शादी नहीं हो पा रही है.
यह भी पढ़ें-छात्र ने CM से पूछा- नौकरी नहीं दे पायेंगे इसीलिए B. Ed. वालों को नहीं देते स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ?
सूबे के मुखिया नीतीश कुमारके जनता दरबार में अररिया से पहुंचे व्यक्ति ने सीएम नीतीश कुमार के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि श्रीमान जी हमारे गांव के आसपास के गांव में सड़क बन गई. लेकिन हमारे गांव की सड़क नहीं बनी.
"हमारे गांव में आने जाने की कोई व्यवस्था नहीं है. सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि हमारे गांव में एक भी बेटी की शादी नहीं हो रही है. गांव में सड़क नहीं है, आने जाने की व्यवस्था नहीं है, इसलिए हमारे गांव में बेटियों की शादी नहीं हो रही है.लड़कियां सड़क न होने के कारण स्कूल भी नहीं जा पा रही हैं"- अररिया से आए फरियादी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत विभाग को निर्देश दिया कि इसकी जांच कराई जाए और जो लोग भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाए. साथ ही सीएम ने गांव में सड़क की व्यवस्था जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब नीतीश कुमार स्वयं सात निश्चय योजना के तहत काम कर रहे हैं. बिहार में शहरों और गांवों में सड़कों का जाल बिछाने की योजनाएं धरातल पर उतारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उस दौरान इस तरह की समस्या जनता दरबार में आना निश्चित तौर पर सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा कर रहा है.