पटना: सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janta Darbar) में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. जहां मुख्यमंत्री जनता दरबार में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. इसी बीच फारबिसगंज का युवक मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी जान बचाने की गुहार लगाने पहुंचा.
ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान उपचुनाव: NDA ने झोंकी ताकत, एकजुटता के बल पर किया जीत का दावा
महेश्वर प्रसाद उर्फ बैजू कुमार नाम के उस युवक ने सीएम को बताया कि वह और उसके दो अन्य साथी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं. हमने इंदिरा आवास योजना में मुखिया के भ्रष्टाचार को उजागर किया था. उसकी जांच हुई थी. जो दोषी पाये गये थे, उनके खिलाफ एफआईआर भी हुआ है.
उसके मुखिया ने एक गरीब महिला को आगे कर हमारे खिलाफ एससी/एसटी में केस करवा दिया. इसके चलते हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दोड़-भाग की जिंदगी जी रहे हैं. फरियादी ने सीएम को बताया कि फारबिसगंज के डीएसपी ने इस मामले की जांच की थी. हम लोग निर्दोष पाये गये थे. इसके मुखिया ने फिर कोर्ट में पिटिशन दिया है. हमारी रक्षा करें सर. हमारी जान को खतरा है. युवक की फरियाद सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने उसे संबंधित अधिकारी के पास भेज दिया.