बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार चुनाव में कौन है सबसे कम उम्र का उम्मीदवार? जानिए कितनी है सबसे उम्रदराज कैंडिडेड की एज - तेजस्वी से छोटे हैं तेज प्रताप

बिहार चुनाव में इस बार लगभग 75 लाख युवा मतदाता वोट डालने जा रहे हैं. यही वजह है कि हर पार्टी युवाओं को साधने में लगा हुआ है. फिर चाहे वह रोजगार का मुद्दा हो या फिर कैंडिडेट को चुनना हो. बिहार चुनाव इस बार युवा मतदाताओं को सोच कर ही लड़ा जा रहा है.

youngest candidate in bihar election
दिव्या प्रकाश, तेजप्रताप, श्रेयषी

By

Published : Oct 23, 2020, 5:50 PM IST

पटना: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों की बात करें तो पहले चरण में 71 सीटों पर 403 यानी 38 प्रतिशत उम्मीदवारों की उम्र 24 से 40 साल के बीच है. जबकि 548 उम्मीदवार यानी 52 प्रतिशत की उम्र 41 से 60 साल के बीच है. वहीं, 112 उम्मीदवार मतलब 11 प्रतिशत 61 से 80 साल के बीच हैं. एक उम्मीदवार ने अपनी उम्र 82 साल घोषित की है.

सबसे कम उम्र के उम्मीदवार

मुख्य दलों में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी तारापुर सीट से राजद की दिव्या प्रकाश हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव की बेटी दिव्या प्रकाश महज 28 साल की हैं. वहीं, जमुई सीट से श्रेयसी सिंह उनसे सिर्फ दो साल बड़ी हैं यानी वे 30 साल की हैं इन्हें बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, दूसरे चरण में राजद के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव सिर्फ 31 साल के हैं. खास बात ये है कि उनके बड़े भाई तेजप्रताप ने अपनी उम्र 30 साल बताई है.

सबसे उम्रदराज उम्मीदवार

बात करें सबसे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार की तो उसमें पहले नंबर पर हैं पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान जो सिकंदरा के सुरक्षित सीट पर निर्दलीय खड़े उम्मीदवार हैं उनकी उम्र 82 साल है. वहीं, दूसरे उम्रदराज उम्मीदवार हैं फुलपरास से कृपानाथ पाठक इन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया है, इनकी उम्र करीब 76 साल. नालंदा जिले के हरनौत से जदयू के उम्मीदवार बनाये गये हरिनारायण सिंह 73 साल के हैं. दूसरी ओर चकाई विस सीट से राजद की सावित्री देवी की उम्र 72 साल है.

बीजेपी में 30 से 40 है उम्मीदवारों की औसत उम्र

भाजपा ने जिन नए उम्मीदवारों पर दांव लगाया है उनकी औसत उम्र 30-40 वर्ष की है. वहीं, जदयू के उम्मीदवारों की औसत उम्र 40-50 साल है. भागलपुर से भाजपा ने रोहित पांडेय को उम्मीदवार बनाया है, उनकी उम्र 36 साल है. सुल्तानगंज सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस के उम्मीदवार ललन कुमार की उम्र 42 साल है. जबकि, उनके मुकाबले जदयू के ललित नारायण मंडल की उम्र 62 है. जमालपुर की सीट पर लड़ाई उम्रदराजों के बीच है. एनडीए से यहां सरकार में मंत्री और जदयू के शैलेश कुमार की उम्र 57 साल है. उनके मुकाबले कांग्रेस ने 60 साल के अजय कुमार सिंह को उतारा है. वहीं, बसपा के सुबोध तांती की उम्र सिर्फ 46 साल है जबकि एसयूसीआई के कामेश्वर राम 43 साल के हैं.

सबसे कम औसत उम्र के उम्मीदवार वाला क्षेत्र अमरपुर

अमरपुर विस सीट पर चार प्रमुख दलों के उम्मीदवारों की औसत आयु 40.5 साल है. जेडीयू ने यहां 35 साल के जयंत राज को उम्मीदवार बनाया है. जबकि महागठबंधन ने कांग्रेस के जितेंद्र सिंह पर भरोसा जताया है जिनकी उम्र महज 42 साल है. इधर, लोजपा ने भी मृणाल शेखर पर भरोसा किया है जिनकी उम्र 41 साल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details