बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'नीतीश कुमार का यूएसपी हुआ करता था योगी मॉडल' - ईटीवी न्यूज

बिहार में योगी मॉडल लागू करने की मांग काफी जोरशोर से उठ रही है. इसी बीच भाजपा प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में भी योगी मॉडल का स्वरूप देखने को मिला था. 2005 से 2010 के शासनकाल में नीतीश कुमार ने योगी मॉडल के तर्ज पर काम किया था. पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह
भाजपा प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह

By

Published : Apr 2, 2022, 2:07 PM IST

पटना:योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से चुनाव जीते हैं. उनकी जीत के बाद योगी मॉडल की चर्चा सुर्खियों में है. बिहार में भी योगी मॉडल (Yogi model in Bihar) को लाने की मांग उठने लगी है. दूसरी ओर योगी मॉडल पर जदयू नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. भाजपा नेता योगी मॉडल के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं. देश में सफल मुख्यमंत्रियों के मॉडल को लेकर चर्चा हो रही है. खास तौर पर जनता जब किसी मुख्यमंत्री को दूसरी या तीसरी बार बड़े मतों के अंतर से जीता देती है तो वैसी स्थिति में उस मुख्यमंत्री के मॉडल की चर्चा होने लगती है.

बिहार में योगी मॉडल: योगी आदित्यनाथ के शपथ के बाद से बिहार में योगी मॉडल की चर्चा होने लगी है. भाजपा नेता योगी मॉडल को बिहार में भी लागू करने की मांग लगातार कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में भी योगी मॉडल का स्वरूप देखने को मिला था. 2005 से 2010 के शासनकाल में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने योगी मॉडल के तर्ज पर काम किया था.

भाजपा प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह

ये भी पढ़ें: बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद- 'अपराध रोकने में बिहार सरकार सक्षम पर योगी मॉडल की जरूरत'

भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति जब्त की गई थी. उसमें स्कूल खोले गए थे. भाजपा नेता ने कहा कि उसी मॉडल को उत्तर प्रदेश में सख्ती से लागू किया गया है. जरूरत इस बात की है कि वर्तमान में भी अपराधियों और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ उसी तेवर के साथ बिहार सरकार काम करें जो 2005 से 2010 के बीच लागू किया गया था.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में योगी मॉडल' की मांग, BJP से JDU और RJD की राय जुदा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details