पटना : दो दिन पहले बिहार में तूफान से 27 लोगों की मौत हो गयी थी. ऐसे में एक बार फिर से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert in Bihar) करते हुए बिहार के पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है. यही नहीं मौसम विभाग (Bihar Weather Update) ने इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा जसकी गति 40 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रह सकती है इसकी चेतावनी दी है. साथ ही यहां पर वज्रपात की भी आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें - बिहार में आंधी, बारिश और वज्रपात से तबाही, अब तक 27 की मौत
10 जिलों में बारिश: बिहार के उत्तर और पूर्वी हिस्सों के 10 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही है. बारिश के आगे भी होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Department Patna) ने येलो अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्णिया, अररिया, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है. इसके साथ ही इन इलाकों में वज्रपात की संभावना भी जताई जा रही है.