बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'सुशांत आत्महत्या मामले में CM नीतीश केंद्र को पत्र लिखकर करें CBI जांच की मांग' - CBI

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग बढ़ती जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी सीएम नीतीश कुमार से इस मामले में सीबीआई जांच करवाने की अपील की है.

Yashwant Sinha
Yashwant Sinha

By

Published : Aug 2, 2020, 3:24 PM IST

पटना:भारतीय सब लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि सीएम नीतीश केंद्र को पत्र लिखें और मामले की सीबीआई जांच कराएं.

'अभिनेता के पिता से मुलाकात करें सीएम'
यशवंत सिन्हा ने कहा कि जब सुशांत सिंह के पिताजी ने पटना में मामला दर्ज कराया है, तो बिहार सरकार का यह फर्ज बनता है कि इसकी निष्पक्ष जांच कराएं. हालांकि इस दौरान सीएम पर निशाना साधते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री की बात सही नहीं है. उन्हें खुद ही अभिनेता के पिता केके सिंह से मुलाकात करनी चाहिए.

यशवंत सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री

'सीबीआई जांच करवाएं सीएम'
यशवंत सिन्हा ने कहा कि सीएम का ये कहना कि अगर सुशांत के पिता सीबीआई जांच की मांग करेंगे तो सरकार कुछ करेगी, यह बिल्कुल गलत है. उन्हें खुद सुशांत के पिता से मुलाकात करनी चाहिए और उनकी मंशा जाननी चाहिए. इसलिए मैं सीएम नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि वो खुद इस मामले की सीबीआई जांच करवाएं.

सुशांत के नाम से फिल्म सिटी का निर्माण
यशवंत सिन्हा ने अपनी पार्टी के नेता अरुण कुमार और रेनू सिन्हा को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इन दोनो की पहल पर सुल्तानगंज में किसानों की मदद से 15 एकड़ जमीन का प्रबंध किया गया है. वहां सुशांत सिंह राजपूत को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए उनके नाम से फिल्म सिटी का निर्माण कराया जाएगा. इसका शिलान्यास कल किया गया है. इससे बिहार के कलाकारों को भी लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details