पटनाःकोरोना संक्रमण के दौर में भी पटना एयरपोर्टसे विमानों का परिचालन जारी है. हांलाकि लॉकडाउन का हवाई सेवा पर गहरा प्रभाव पड़ा है. यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए लगातार उड़ानें रद्द की जा रही हैं.
यात्रियों की कम होती संख्या और यास तूफान के असर को देखते हुए पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 21 जोड़ी विमानों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. रद्द होने वाली उड़ानें पटना एयरपोर्ट से मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, अमृतसर, कोलकाता सहित कई शहरों के लिए जाने वाले थे. कोलकाता और झासुगोरा, उड़ीसा से आनेवाले विमानों को भी रद्द कर दिया गया है.