बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'यास' तूफान का हवाई यात्रा पर असर, पटना एयरपोर्ट पर 21 जोड़ी उड़ानें रद्द - यास तूफान का असर

यात्रियों की कम संख्या और तूफान यास के प्रभाव के कारण पटना एयरपोर्ट से आज 21 जोड़ी उड़ानें रद्द कर दी गई है. यात्री बताते हैं कि जो विमानें आ-जा रही हैं, उसमें भी क्षमता के 30 प्रतिशत यात्री ही सफर कर रहे हैं.

हवाई जहाज
हवाई जहाज

By

Published : May 25, 2021, 3:30 PM IST

पटनाःकोरोना संक्रमण के दौर में भी पटना एयरपोर्टसे विमानों का परिचालन जारी है. हांलाकि लॉकडाउन का हवाई सेवा पर गहरा प्रभाव पड़ा है. यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए लगातार उड़ानें रद्द की जा रही हैं.

यात्रियों की कम होती संख्या और यास तूफान के असर को देखते हुए पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 21 जोड़ी विमानों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. रद्द होने वाली उड़ानें पटना एयरपोर्ट से मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, अमृतसर, कोलकाता सहित कई शहरों के लिए जाने वाले थे. कोलकाता और झासुगोरा, उड़ीसा से आनेवाले विमानों को भी रद्द कर दिया गया है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में यास तूफान का कहर: तेज आंधी के कारण बीच सड़क पर गिरा पेड़, देवर-भाभी घायल

यास तूफान का असर
बेंगलुरू से आये यात्री सुरेश कुमार ने बताया कि विमान में 30 प्रतिशत यात्री ही सफर कर रहे थे. निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण की वजह से दूसरे प्रदेशों से आने और जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है. नतीजन रोज विमानों के परिचालन को रद्द भी किया जा रहा है.

पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details