पटना:यास तूफानको लेकर मौसम विभाग (METEOROLOGICAL CENTRE) ने बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान का असर अगले 36 घंटे तक बना रहेगा. इन प्रदेशों में भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः Yaas Cyclone: बिहार में अगले दो दिनों तक वर्षा का अनुमान, वज्रपात और ओला गिरने की भी संभावना
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार और सीमावर्ती झारखंड पर के ऊपर चक्रवाती तूफान 'यास'कमजोर हो गया हैं, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटे बिहार पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. उत्तर-पश्चिमी बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिनों में बारिश की तीव्रता कम होगी.
बिहार में यास का असर नजर आ रहा है. राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश जारी है. तूफान हलांकि कमजोर हो गया है पर लोगों में दहशत कायम है.
इसे भी पढ़ेंःCYCLONE YAAS: बारिश ने खोली सरकारी तैयारी की पोल, अस्पताल में तैरने लगीं दवाएं
रेड अलर्ट: खतरनाक स्थिति का अनुमान
जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. जब भी कोई चक्रवात अधिक तीव्रता के साथ आता है तो मौसम विभाग की ओर से तूफान के रेंज में आने वाले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ऐसे में प्रशासन से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाता है.