बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शरजील की मां का लिखित बयान- पुलिस और अन्य एजेंसियों से मिल रही धमकी

अफशां राहिम का कहना है कि पुलिस और दूसरी एजेंसियां उन्हें धमका रही हैं. इससे उनको सदमा पहुंच रहा है. जबकि कानून पर हमारा पूरा भरोसा है.

sharjeel
sharjeel

By

Published : Jan 27, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 11:45 AM IST

पटना/जहानाबाद: भड़काऊ भाषण देने के मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता शरजील इमाम पर चारों तरफ से कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. भड़काऊ भाषण का वीडियो हाथ लगते ही अब दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने भी उसके खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है.

इस बीच शरजील इमाम की मां अफशां राहिम ने एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने लिखा- 'पुलिस और दूसरी एजेंसियां उन्हें धमका रही है इससे उनको सदमा पहुंच रहा है. जबकि कानून पर हमारा पूरा भरोसा है और हम हर तरह से सहयोग के लिए तैयार है.' अफशां ने लिखित बयान जारी किया.

शरजील की मां का पत्र

शरजील के पीछे पड़ी कई राज्यों की पुलिस
एफआईआर दर्ज होते ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी आरोपी छात्र नेता की तलाश में दिल्ली के आसपास के इलाकों और बिहार में छापेमारी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश और असम पुलिस उसे पहले से ही कई दिनों से तलाश रही है.

ये भी पढ़ें: जहानाबाद: देश विरोधी भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम के घर पुलिस ने की छापेमारी

बता दें कि शाहीन बाग आंदोलन के कथित सूत्रधार शरजील इमाम के बिहार के जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र स्थित घर पर देर रात पुलिस ने छापेमारी की.जहानाबाद एसपी मनीष के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ घर पर छापेमारी के दौरान उसके चाचा से पूछताछ की गई. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. हालांकि पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया गया.

कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया: शरजील के चाचा
वहीं, शरजील इमाम के चाचा अरसद इमाम ने कहा कि शरजील इमाम की तरफ से ऐसा कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया गया है. जिसकी वजह उसे गिरफ्तार करने के लिए खोजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा हक है हिंदुस्तान में रहने का और हम हिंदुस्तानी हैं. हिंदुस्तान में ही रहेंगे और अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार में 'कोरोना' वायरस की दस्तक! चीन से लौटी छात्रा में पाए गए संदिग्ध लक्षण

क्या है मामला?
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच जेएनयू के छात्र शरजील इमाम पर असम पुलिस ने देशद्रोह का केस दर्ज किया है. यह मुकदमा उस वीडियो के सामने आने के बाद दर्ज किया गया है, जिसमें शरजील उत्तर-पूर्व भारत को शेष भारत से काटने की बात करता हैं. उसका यह वीडियो पिछले कुछ दिनों में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

यह भी पढ़ें-बिहार: शरजील इमाम के घर पुलिस की रेड, चचेरे भाई समेत तीन से पूछताछ

इमाम की गिरफ्तारी में जुटी अलीगढ़ पुलिस
जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ अलीगढ़ में मामला दर्ज किया गया है. अलीगढ़ के एसएसपी ने बताया कि 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान उसने राष्ट्र विरोधी बयान दिया था. उन्होंने कहा कि उसके भाषण के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम को भेजा जा रहा है. बता दें कि शरजील के खिलाफ यूपी समेत 3 जगहों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details