पटना: राजधानी पटना में बिहार पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election ) के चतुर्थ चरण का नामांकन 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 1 अक्टूबर को संपन्न हो गया. चतुर्थ चरण में नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल 75,808 नामांकन पत्र, विभिन्न पद हेतु राज्यनिर्वाचन आयोग (State Election Commission) को प्राप्त हुआ है. 35525 पुरुष प्रत्याशी और 40283 महिला प्रत्याशी हैं.
ये भी पढ़ें-मुंगेर: टेटिया पंचायत में 15 साल से एक ही परिवार के बीच घूम रहा मुखिया पद
नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन यानी कि एक अक्टूबर को चतुर्थ चरण में कुल 9,750 नामांकन पत्र विभिन्न पद के लिए भरा गया. जिसमें पुरुष 4157 एवं महिला प्रत्याशी 5593 ने नामांकन पत्र दाखिल किया. चतुर्थ चरण में अब तक कुल 75,808 नामांकन पत्र विभिन्न पदों के लिए आयोग को प्राप्त हुआ है.
ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41120, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 5835, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5979, ग्राम कचहरी पंच के लिए 17553, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4190 तथा जिला परिषद सदस्य पद के लिए एक 1131 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-'नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम'
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने द्वारा इस बार प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया से राहत दी है. चतुर्थ चरण में ऑनलाइन नामांकन पत्र का लाभ लेते हुए 410 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है जिनमें से 141 प्रत्याशियों के द्वारा ऑनलाइन दाखिल किए गए नामांकन पत्र को निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष भौतिक रूप से जमा भी करा दिया गया है.
निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी नामांकन पत्रों को वेबसाइट पर एंट्री कर दिया गया है. पंचम चरण का भी नामांकन प्रक्रिया चल रहा है और 30 जिलों के 58 प्रखंडों में प्रत्याशी दमखम के साथ अपने अपने पद के लिए नामांकन कर रहे हैं. पांचवें चरण की नामांकन की प्रक्रिया 30 सितंबर से जारी है जो 6 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपने पंचायत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: 22 में से 15 पंचायतों को मिले नए चेहरे, गांव में दिखी बदलाव की लहर
पंचम चरण में एक अक्टूबर तक 24,643 नामांकन पत्र विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने दाखिल किया है जिसमें 8787 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. 9425 महिला प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है. 24643 नामांकन पत्रों में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए