पटना:एक पहल जीवन में कैसे बदलाव ला सकता है और उससे अनेक लोगों की जीवन कैसे रंगीन हो सकता है, इसका सशक्त उदाहरण है दीनदयाल अंत्योदय योजना नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन (National Urban Livelihood Mission). दरअसल इस मिशन से जुड़कर बिहार की महिलाएं सफलता की नई इबारत को लिख रही है. इन महिलाओं की माने तो इनके हुनर को पहचान तो मिल ही रही है, आर्थिक रूप से भी ये महिलाएं सफल हो रही हैं. सबसे खास बात यह कि महिलाओं के बनाए जा रहे प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी आराम से खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-आजीविका मिशन के तहत महिलाएं कर रहीं सैनिटाइजर बनाने का काम
महिलाएं बन रही हैं स्वालंबी:राजधानी पटना की करीब 280 महिलाएं हैं, जो सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़कर इसमें इस मिशन के तहत अपने हुनर को और निखार रही हैं. यह महिलाएं बिहार की पारंपरिक कला को तो बेहतर तरीके से उभार ही रही हैं, साथ ही साथ टैडी बियर जैसे इस सामान को भी बना रही है. खास बात यह है कि इन महिलाओं का ही मानना है कि जब से वो इस मिशन से जुड़ी हैं, उनके जीवन में काफी सुधार हो रहा है. राजधानी के पटना, सदर दानापुर और पटना सिटी जैसे इलाकों में महिलाओं का एक बड़ा ग्रुप इस मिशन के तहत जुड़कर कई चीजों को जान डाल रही हैं.
एनयूएलएम से जुड़ रही हैं महिलाएं:हालांकि इसकी नींव 2015 में रखी गई थी. जब राज्य के सभी नगर निकाय में इसे शुरू किया गया था. इनमें से कुछ प्रोग्राम ऐसे भी थे, जो पहले से चल रहे थे. और वह हर अर्बन डेवलपमेंट से जुड़े हुए थे. उनमें कुछ कमियां थी. इसी बीच एनयूएलएम आया तो कई चीजें उनमें सामने आने लगी. कई खामियां भी नजर आई. जिसके बाद से उनको फिल्टर किया गया. उनको सुधारने की कोशिश की गई. जरूरत के अनुसार नई चीजों को जोड़ा गया, फिर इसमें महिलाओं को जोड़ा गया. और उनको उनकी रूचि के अनुसार इस ट्रेनिंग में दी गई. जब महिलाओं को ट्रेनिंग मिल गई तो फिर उनको लोन दिलवाने की प्रक्रिया पूरी की गई.
यह प्रोग्राम यूडीएचडी का होता है: यहां तक की महिलाओं की रूचि को देखते हुए सरकार ने भी सीड फंडिंग की. क्योंकि यह प्रोग्राम यूडीएचडी का होता है. जिसे अर्बन लोकल बॉडी मॉनिटर करती है. पीएमसी का रोल इसे योजना में इसलिए अहम हो जाता है, क्योंकि प्रोग्राम अर्बन लोकल बॉडी का होता है. जिसके तहत इसकी इंप्लीमेंटेशन की पूरी जिम्मेदारी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की होती है. पीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अभी करीब 140 के करीब नगर निकाय हैं. जहां यह प्रोग्राम चल रहा है और बिहार के आर्ट व अन्य प्रोडक्ट को प्रमोट किया जा रहा है.