पटना:आईजीआईएमएस में जन औषधि सप्ताह के दूसरे दिन महिला डॉक्टरों को अधीक्षक मनीष मंडल ने सम्मानित (Women Doctors Honored In IGIMS Patna) किया. इस दौरान अधीक्षक ने वहां मौजूद लोगों को जन औषधि के फायदे और सुलभता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सरकारी की ओर से जन औषधि को बढ़ावा देने के 1 से 7 मार्च को जन औषधि सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना IGIMS में नए ऑपरेशन थियेटर का निर्माण जल्द, अस्पताल पर कम होगा मरीजों का दवाब
सम्मान पाने वालों में मुख्य रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. हुमा निसत, डॉ. भावना तिवारी, डॉ. शुभांती, डॉ. भूमिजा, डॉ. नीतू गोयल, डॉ. पूनम, डॉ. अर्चना, डॉ. सादिया और डॉ. रंजना शामिल हैं. कार्यक्रम में 25 स्त्री रोग विशेषज्ञ मौजूद थीं. अधीक्षक मनीष मंडल ने महिला डॉक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि महिला और बच्चों की देखभाल में स्त्री रोग विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण स्थान है. इस दौरान उन्होंने महिला चिकित्सकों से अपील की कि मरीजों को जन औषधि के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें.