जमुई: जमुई के अड़सार गांव में बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत ( women died due to electric current) हो गई है. मृत महिला की पहचान अड़सार गांव निवासी प्रलाहद की पत्नी सरिता देवी 26 वर्ष के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्प्ताल (Jamui Sadar Hospital) भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-नालंदा: करंट लगने से छटपटा रही थी भैंस, बचाने पहुंची महिला, झुलसने से दोनों की मौत
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत:शनिवार की देर शाम अड़सार गांव में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई वही एक की गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपनी गोतनी के घर में बैठने के लिए गयी थी ओर उसकी गोतनी घर मे बिजली का तार जोड़ रही थी तभी उसे करंट लग गया जब उसे बचाने गई बड़ी गोतनी तो उसे भी करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गयी.