पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) का जनता दरबार (Janata Darbar) आज जारी है. सीएम सचिवालय स्थित (Chief Minister Secretariat) संवाद में जनता दरबार जारी है. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आज पुलिस के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही हैं. नालंदा की रहने वाली महिला का पटना में ससुराल है. पटना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. यह शिकायत लेकर महिला सीएम जनता दरबार पहुंची. इस पर बोले सीएम लगाओ डीएम को फोन.
इन्हें भी पढ़ें-CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए
सीएम ने फोन पर डीएम को महिला की समस्या और पूरा पता बताते हुए कार्रवाई का आदेश दिया. सीएम ने डीएम से कहा देखिए आपके बगल में सीनियर एसपी बैठें होंगे. मामला पटना का है तो नालंदा वाला क्यों कार्रवाई करेगा. मामले को सुनिए और कार्रवाई करिए. इसके बाद महिला को संवाद कक्ष में ही बैठे डीएम-एसएसपी के पास भेज दिया गया.
महिला ने सीएम नीतीश कुमार को बताया कि पटना जिले में शादी हुई है. शादी के बाद दो बच्चे हैं. पति ने दूसरी शादी कर ली है. घर पर पति चढ़ने नहीं दे रहा है. पटना में पुलिस के पास जाते हैं तो वीडियो बना कर भगा देती है. पटना पुलिस नालंदा पुलिस के पास जाने को कहती है.
दरअसल, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले तीन सोमवार को आयोजित होता है. हर सोमवार को अलग-अलग विभाग की समस्याएं ली जाती हैं. जनता दरबार में जिस दिन जिस विभाग की समस्या सुनी जाती है, उस दिन उस विभाग के पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहते हैं.