पटना: राजधानी पटना (Patna) के रूपसपुर में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या (Woman Murdered for Dowry) कर दी गयी. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: जमुईः दहेज की मांग ने फिर ले ली विवाहिता की जान, ससुरालवाले फरार
इस घटना के बाद मृतका के पिता लाल बहादुर चौधरी ने रूपसपुर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में लड़की के पिता ने दामाद, उसके माता-पिता और बहन को भी हत्या का आरोपी बनाया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ के जानीपुर आंकोपुर निवासी लाल बहादुर चौधरी ने अपनी बेटी चंदा की शादी रूपसपुर थाना के धनेश्वर चौधरी के बेटे सुधीर कुमार चौधरी से वर्ष 2018 में की थी.
आरोप है कि शादी के बाद से ही चंदा के ससुराल वाले उससे लगातार और दहेज की मांग कर रहे थे. चंदा तीन भाइयों की इकलौती बहन थी. बड़े भाई मंटू ने बताया कि सोमवार की सुबह उनके मोबाइल पर बहन के ससुराल से फोन आया. उन्हें बताया गया कि चंदा की तबीयत ज्यादा खराब है. जब मंटू अपने बहन को देखने उसके ससुराल रूपसपुर चमटोली पहुंचे तो देखा कि वह कमरे में मरी पड़ी हुई है. इस घटना को देखते ही मंटू कुमार ने अपने परिजनों को सूचना देकर सभी को तत्काल रूपसपुर आने को कहा.
ये भी पढ़ें: शाहपुर पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे 8 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
इस बीच गुस्से में मंटू ने अपने बहनोई सुधीर कुमार चौधरी को एक कमरे में बंद कर दिया और इसकी जानकारी रूपसपुर थाने को दी. घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चंदा के पति सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर थाने ले आई. चंदा के छोटे भाई सूरज ने बताया कि उनके पिता ने 23 फरवरी 2018 को चंदा की शादी काफी धूमधाम से की थी.
उस समय हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था. सूरज ने आरोप लगाया कि चंदा के पति सुधीर, सास छतिया देवी, ससुर धनेश्वर चौधरी, ननंद संगीता देवी ने मिलकर बहन की गला दबाकर हत्या की है. दानापुर रूपसपुर प्रभारी मधुसूदन कुमार ने बताया कि चंदा के पिता द्वारा दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.