बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बच्चों के झगड़े में गई महिला की जान, पड़ोसी ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट - पटना में महिला की हत्या

पटना में महिला की हत्या (Woman Murdered in Patna) से हड़कंप मच गया है. बच्चों के विवाद में दो पड़ोसियों के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि 40 साल की महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.

पटना में महिला की गोली मारकर हत्या
पटना में महिला की गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 24, 2022, 5:30 PM IST

पटना:पिछले कुछ समय से बिहार की राजधानी पटना में अपराध (Crime in Patna) की वारदात में वृद्धि हुई है. बुधवार को एक बार फिर पटना में महिला की गोली मारकर हत्या (Woman Shot Dead in Patna) कर दी गई. हालांकि ये मामला दो पड़ोसियों के बीच का बताया जा रहा है. जहां मामूली झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पड़ोसी बच्चों की बात को लेकर एक-दूसरे के खून की प्यासे हो गए. झगड़े के दौरान पड़ोसी ने 40 साल की महिला को गोली मार दी.

ये भी पढ़ें: आम के बगीचे में जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे 3 दोस्त, किसी बात को लेकर बढ़ा विवाद... मार दी गोली

बच्चों के झगड़े में महिला का कत्ल: बताया जाता है कि पटनासिटी के फतुहा थाना क्षेत्र के मोविन्दपुर इलाके में बच्चो के झगड़े में दो पड़ोसी आपस मे भिड़ गए. दोनों तरफ से बताबती और फिर झड़प हो गई. इसी दौरान एक शख्स ने पड़ोसी की पत्नी पर गोली चला दी. गोली उसके गर्दन में लगी और मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: बिहटा में पेड़ से लटकते मिले शव की हुई पहचान, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप

तहकीकात में जुटी पुलिस: महिला की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर हमलोंगों ने तफ्तीश शुरू कर दी है. पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है. जो लोग भी दोषी होंगे, उनको कानून सम्मत सजा दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:Crime in Patna: पटना में आपसी विवाद में शख्स ने भाई और भतीजी को मारी गोली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details