पटना:पिछले कुछ समय से बिहार की राजधानी पटना में अपराध (Crime in Patna) की वारदात में वृद्धि हुई है. बुधवार को एक बार फिर पटना में महिला की गोली मारकर हत्या (Woman Shot Dead in Patna) कर दी गई. हालांकि ये मामला दो पड़ोसियों के बीच का बताया जा रहा है. जहां मामूली झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पड़ोसी बच्चों की बात को लेकर एक-दूसरे के खून की प्यासे हो गए. झगड़े के दौरान पड़ोसी ने 40 साल की महिला को गोली मार दी.
ये भी पढ़ें: आम के बगीचे में जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे 3 दोस्त, किसी बात को लेकर बढ़ा विवाद... मार दी गोली
बच्चों के झगड़े में महिला का कत्ल: बताया जाता है कि पटनासिटी के फतुहा थाना क्षेत्र के मोविन्दपुर इलाके में बच्चो के झगड़े में दो पड़ोसी आपस मे भिड़ गए. दोनों तरफ से बताबती और फिर झड़प हो गई. इसी दौरान एक शख्स ने पड़ोसी की पत्नी पर गोली चला दी. गोली उसके गर्दन में लगी और मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया.