पटना:राजधानी पटना में महिला की हत्या (Woman Murdered in Patan) करने का मामला सामने आया है. दीदारगंज थाना क्षेत्र के खाशपुर इलाके में एक विवाहिता की निर्मम हत्या, देवर ने पति और मां के साथ मिलकर कर दी. मृतक महिला की पहचान 22 वर्षीय प्रीति देवी के रूप में हुई है. उसकी मां मालती देवी ने कहा कि प्रीति का देवर मुकेश उस पर बुरा निगाह रखता था, जिसका विरोध हमेशा वो करती थी.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में जलती चिता से विवाहिता का अधजला शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
'प्रीति का देवर मुकेश उस पर बुरा निगाह रखता था, जिसका विरोध हमेशा वो करती थी. प्रीति को मुकेश अपना हवस का शिकार नही बना पाया तो उसने हत्या करने की योजना बनाई. वो योजना मुकेश ने अपने भाई नीरज, मां लालपरी के साथ बनाई, जहां सभी बीती रात को एक साथ मिलकर उस अबला को ईंट-पत्थर से कुचकर हत्या कर दिया.'- मालती देवी, मृतका की मां