पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर दियरा (Danapur Diara) में करंट लगने से एक महिला की मौत (Woman Die Due to Electrocution) हो गई. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया. इस बारे में शाहपुर थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. मृतका के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत थाने में नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, निकलने के सब रास्ते हुए बंद, दम घुटने से 5 की मौत
दरअसल, दानापुर अनुमंडल के शाहपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर में सोमवार को बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पतलापुर निवासी गणेश सिंह की 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी की सोमवार को घर के पास ही बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई.
परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही अंतिम संस्कार कर दिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि पतलापुर में सर्विस लेन का तार टूट कर रास्ते पर गिरा हुआ था. इस तार की चपेट में आने से रेखा देवी की मौत हो गई.