बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: पुनपुन नदी के किनारे मिला महिला का शव, पति गिरफ्तार - पुनपुन नदी

महिला की शादी 2017 में हुई थी. ऐसे में आये दिन महिला अपने मायके फोन कर पति की ओर से मारपीट की शिकायत करती थी. मगर मायके वाले इसे पति-पत्नी का आपसी मामला कहकर बात को टाल देते थे. पुनपुन नदी के किनारे से महिला का शव बरामद किया गया है.

पुनपुन नदी के किनारे मिला शव

By

Published : Sep 19, 2019, 7:02 PM IST

पटना: जिले में मसौढ़ी थाना के अंतर्गत गरिहारा गांव में गुरुवार को एक महिला का शव पुनपुन नदी के किनारे गड़ा मिला. शव मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई. ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर कब्जे में ले लिया. वहीं, पुलिस ने मृतक के पति को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

पति से होती थी मारपीट
घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के परिजन मसौढ़ी थाना पहुंचे. परिजनों ने घटना के लिए महिला के ससुराल पक्ष को जिम्मेदार ठहराया. परिजनों ने बताया कि महिला की शादी 2017 में हुई थी. ऐसे में आये दिन वह हमें फोन कर पति की ओर से मारपीट की शिकायत करती थी. मगर हम इसे पति-पत्नी का आपसी मामला कहकर उसकी बात को टाल देते थे.

पुनपुन के किनारे मिला महिला का शव

पति गिरफ्तार
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक के पति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल घटना के बाद इलाके में गहमा-गहमी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details