पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) एक बार फिर जनता दरबार (Janta Darbar) में लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. जनता दरबार में सभी फरियादी अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. इसी बीच सीतामढ़ी की एक महिला अपने बेटे की हत्या की फरियाद लेकर पहुंची और मुख्यमंत्री से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जी.. दिनदहाड़े पुलिसवालों ने लुटवा दिया गोदाम, शिकायत सुनते ही सकपका गए सीएम नीतीश
उस महिला ने रोते हुए सीएम से कहा कि सर, मेरी आंखों के सामने 6 मार्च को मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह एनडीए का नेता था. राकेश शाही. कहता चुनाव लड़ूंगा. उसको बरगेरिया में मेरी आंखों के सामने गोली मार दी गयी थी. पीड़ित महिला ने सीएम से कहा कि आरोपी बहुत पैसे वाला है. केस-2 केस-3 केस-4 ट्रू हो गया है. सर, दारोगा और डीएसपी ने पैसे लेकर फिर से केस को जांच में डाल दिया है.
यह सुनकर सीएम ने तुरंत एक अधिकारी फोन लगाया और पूछा कि सीतामढ़ी से एक महिला आयी हैं. इनके लड़के का मर्डर हुआ है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. थोड़ा देखिये. उसके बाद उस महिला को एक वरीय अधिकारी के पास आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया.
बता दें कि अक्टूबर महीने के पहले सोमवार के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार आज मुख्यमंत्री पुलिस व जमीन से जुड़े मामले सुने रहे हैं. जनता दरबार में गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भूतत्व और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनी जाती हैं. इसके लिए पहले से ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: CM सर.. चाचा ने मेरे जमीन पर कब्जा कर लिया, शिकायत करने पर दारोगा कहावत सुनाता है