पटनाःराजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना में एक महिला पुलिस से न्याय की गुहार लगाने फटे कपड़े की हालत में ही पहुंच गई. पहली नजर में तो पुलिसवालों को होश उड़ गए. लेकिन बाद में उसे थाने में बैठाकर घटना की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ेंःसावधान ! इन मामूली लक्षणों के साथ आप हो सकते हैं कोरोना संक्रमण के शिकार
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना में एक महिला पहुंची थी. जिसके कपड़े फटे हुए थे. थाना पहुंचकर महिला न्याय की गुहार लगा रही थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मियों ने महिला को गाड़ी में बैठाकर ले गई. और उसके साथ हुई घटना की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ेंःडॉक्टर ने की अनदेखी, पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
पारिवारिक विवाद का मामला
थाने में उस वक्त जो तस्वीर देखने को मिली वो वास्तव में हैरान कर देने वाली थी. हांलाकि बुद्धा कॉलनी के थानेदार ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. वहीं घटना के बारे में मिली प्रारंभिक जानकारी के आधार पर यह पूरा मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है.