बिहार

bihar

ETV Bharat / city

चंद कदमों की दूरी... फिर भी आरजेडी विधायक दल की बैठक से दूर रहे तेजप्रताप - बिहार अपडेट न्यूज

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र ( Winter session of Bihar Legislature ) सोमवार से शुरू हो गया है. इसको लेकर पटना में आरजेडी विधायक दल की बैठक हुई. पहली बार ऐसा हुआ है कि विधायक दल की बैठक राबड़ी आवास के बजाय विधायक कुमार सर्वजीत के आवास पर हुई. इस बैठक से लालू के बड़े लाल दूर रहे. पढ़ें पूरी खबर...

RJD Legislature Party Meeting
RJD Legislature Party Meeting

By

Published : Nov 29, 2021, 9:41 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आरजेडी विधायक दल की बैठक ( RJD Legislature Party Meeting ) हुई. बैठक आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत के आवास पर हुई. जानकारी के अनुसार, ऐसा पहली बार हुआ कि विधायक दल की बैठक राबड़ी आवास के बजाय किसी विधायक के आवास पर हुई.

बता दें कि विधायक सर्वजीत का आवास स्टैंड रोड में है. इनके आवास से ठीक आगे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का आवास है. लेकिन वे इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पास हैं पर 'साथ' नहीं! लालू के 'कृष्ण और अर्जुन' एक साथ तो दिखे लेकिन वो 'तेज' नजर नहीं आया

ऐसे में माना जा रहा है कि भले ही सदन के अंदर और बाहर भले तेज प्रताप और तेजस्वी एक साथ नजर आएं लेकिन उनकी नाराजगी अभी दूर नहीं हुई है. यही कारण है कि आरजेडी विधानमंडल की बैठक से उन्होंने दूरी बना ली. दूरी की वजह क्या है ये तो तेज प्रताप या तेजस्वी ही बता सकते हैं.

वहीं, बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी सहित आरजेडी के सभी विधायक मौजूद रहे. इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद विरोधी दल के सचेतक विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि आरजेडी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई. उन्होंने कहा सरकार को किन-किन मुद्दों पर घेरना है, उस पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- बिहार के डबल इंजन सरकार में एक इंजन खराब

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का एक साल हो गया है. लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले जो वादा किया था, अब तक एनडीए सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया है. एनडीए के नेताओं ने सिर्फ और सिर्फ बयानबाजी की है. काम के नाम पर लोग अनर्गल बातें करने लगते हैं.

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि उनके विधायक के होटल में शराब की खाली बोतलें मिलती है? इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस दिन सदन के अंदर यह कसम खा लें कि बिहार में किसी बॉर्डर से वह शराब का एक बोतल भी नहीं आने देंगे, उस दिन बिहार में पूर्ण शराबबंदी होगी. राजद विधायक ने कहा कि हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री सदन में इस बात की शपथ लें कि बिहार में शराब का तस्करी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-बोले तेजस्वी-'अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी में नंबर वन बिहार, नीति आयोग की रिपोर्ट में प्रदेश पीछे से फर्स्ट'

उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के नाम पर पुलिस लगातार लोगों पर अत्याचार कर रही है. हमारे क्षेत्र में भी एक मुखिया के घर पर 17-17 बार पुलिस गई. शराब की बोतल नहीं मिली लेकिन फिर भी लोग मानसिक दबाव में हो जाते हैं. इन्ही सब मुद्दों को लेकर सदन में जाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details