पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आरजेडी विधायक दल की बैठक ( RJD Legislature Party Meeting ) हुई. बैठक आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत के आवास पर हुई. जानकारी के अनुसार, ऐसा पहली बार हुआ कि विधायक दल की बैठक राबड़ी आवास के बजाय किसी विधायक के आवास पर हुई.
बता दें कि विधायक सर्वजीत का आवास स्टैंड रोड में है. इनके आवास से ठीक आगे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का आवास है. लेकिन वे इस बैठक में शामिल नहीं हुए.
ये भी पढ़ें- पास हैं पर 'साथ' नहीं! लालू के 'कृष्ण और अर्जुन' एक साथ तो दिखे लेकिन वो 'तेज' नजर नहीं आया
ऐसे में माना जा रहा है कि भले ही सदन के अंदर और बाहर भले तेज प्रताप और तेजस्वी एक साथ नजर आएं लेकिन उनकी नाराजगी अभी दूर नहीं हुई है. यही कारण है कि आरजेडी विधानमंडल की बैठक से उन्होंने दूरी बना ली. दूरी की वजह क्या है ये तो तेज प्रताप या तेजस्वी ही बता सकते हैं.
वहीं, बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी सहित आरजेडी के सभी विधायक मौजूद रहे. इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद विरोधी दल के सचेतक विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि आरजेडी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई. उन्होंने कहा सरकार को किन-किन मुद्दों पर घेरना है, उस पर चर्चा की गई.