बिहार

bihar

ETV Bharat / city

टुन्ना पर निलंबन की कार्रवाई 'मजबूरी' या 'गठबंधन धर्म', क्या कहती है शीर्ष नेताओं की 'चुप्पी' ? - जदयू बनाम बीजेपी

MLC टुन्ना पांडेय पर पार्टी की ओर से निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. बावजूद इसके बिहार के सियासी गलियारे में ये सवाल उठ रहे हैं कि दोनों सत्ताधारी दलों के शीर्ष नेतृत्व क्यों चुप्पी साधे हुए हैं? इसी मुद्दे पर राजनीतिक विशेषज्ञों की राय जानेंगे. पढ़े पूरी खबर-

patna
बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे

By

Published : Jun 4, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 10:31 PM IST

पटनाः टुन्ना पांडेय को लेकर बीजेपी और जेडीयू की टकरार अब समाप्त हो गई है. बीजेपी ने सीएम नीतीश के खिलाफ की गई टुन्ना की बयानबाजी को अनुशासनहीनता माना और कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया. एक बार तो ऐसा लगा कि बिहार में NDA के बीच तकरार बढ़ी तो सरकार गिर जाएगी. विपक्ष भी इस मुद्दे को तूल देकर सरकार गिरने की हवा बनाने में लगा था. लेकिन बीजेपी ने कार्रवाई करके विपक्ष और सहयोगी दल जेडीयू का भी मुंह बंद कर दिया. सवाल इस बात का है कि आखिर बड़े भाई की भूमिका निभाने वाली बीजेपी छोटे भाई (JDU) के सामने झुक क्यों गई?

टुन्ना ने जिस तरह सीएम नीतीश के खिलाफ एक बयान उछाला. जवाब में जेडीयू नेता संजय सिंह ने इसे बीजेपी के इशारे पर दिया गया बयान करार दिया. उन्होंने ये भी कहा कि सीएम पर उंगली उठाने वाले की उंगली काट ली जाएगी. तो क्या बीजेपी जनता दल यूनाइटेड के इस बयान से डर गई? अगर नहीं, तो दोनों सत्ताधारी दलों का शीर्ष नेतृत्व चुप क्यों है? इन सबके बीच बिहार का विपक्ष सत्ता में बैठी दोनों पार्टियों के झगड़े का आनंद लेते हुए पूछ रहीं है कि सबकुछ ठीक है, तो शीर्ष के नेता क्यों मुंह सिले हुए हैं?

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ेंःबीजेपी MLC ने कहा- 'तिकड़म से नीतीश बने मुख्यमंत्री', पार्टी ने भेजा नोटिस

JDU मान रही बड़ी जीत
जदयू के तीखे तेवर के आगे बीजेपी को झुकना पड़ा. नीतीश कुमार की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी ने टुन्ना पांडे पर करवाई कर दी गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें निलंबित कर दिया है. जदयू के नेता इसे अपनी एक तरह से जीत बता रहे हैं.

बीजेपी का गठबंधन धर्म
वहीं बीजेपी वाले इसे गठबंधन धर्म के तराजू पर तौल रहे हैं. लेकिन राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि नीतीश बीजेपी की मजबूरी बन गए है. एनडीए के मजबूत चेहरे के रूप में नीतीश ही हैं और फिलहाल बीजेपी के लिए उनकी कोई काट नहीं है.

'बीजेपी के लिए मजबूरी हैं नीतीश'
वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय का कहना है कि बिहार में बीजेपी के लिए नीतीश कुमार को चुनौती देना आसान नहीं है. एनडीए में नीतीश कुमार को छोड़कर कोई भी मजबूत नेता नहीं है. बीजेपी के लिए नीतीश मजबूरी भी है.

नीतीश को नाराज नहीं करना चाहती बीजेपी
ऐसा नहीं है कि बीजेपी और जदयू के नेताओं के बीच बयानबाजी नहीं होती रही है. हर बार की बयानबाजी के बाद यही देखा गया है कि नीतीश कुमार अपनी बात मनवा लेते हैं और बिहार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के न चाहते हुए भी उनकी बात पर अमल करना पड़ता है. विधानसभा चुनाव में इस बार जदयू तीसरे नंबर की पार्टी बनी है और बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी है.

नीतीश के सीएम बनने के बाद से ये कहा जा रहा था कि उनपर बीजीपी का दबाव है. लेकिन फिलहाल टुन्ना पांडे वाले मामले ने ये साफ कर दिया है कि बीजेपी पर जदयू या यूं कहे नीतीश कुमार ही बीस हैं. नीतीश कुमार को बीजेपी फिलहाल नाराज नहीं करना चाहती है. शायद यही कारण है कि बयानबाजियों का खेल निचले स्तर पर दब जाता है और शीर्ष नेता चुप्पी साध लेते हैं.

Last Updated : Jun 4, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details