पटना:बिहार कांग्रेस के नये अध्यक्ष को ( Bihar Congress President ) लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद ही ये कयास लगाये जाने लगा था कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा को जल्द ही हटाया जाएगा और नए प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाएंगे. बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने एक बार सिर्फ एक नाम की सूची आलाकमान को भेजा है, जिसमें कांग्रेस के विधायक अशोक राम का नाम था. हांलाकि उसपर भी सहमति नहीं बन पायी थी. अब सूत्रों से जो खबर आ रही है कि एक बार बिहार कांग्रेस के प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर 5 लोगों का नाम आलाकमान यानी सोनिया गांधी को (Five Names Handed Over To Sonia Gandhi ) भेजा है.
इसे भी पढ़ें : JDU का दावा- 'जल्द होगी बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट'
सूत्रों के मुताबिक, पांच नये नाम अध्यक्ष पद के लिए भेजे गए हैं. उसमें सबसे पहला नाम पूर्व सांसद रंजीता रंजन ( Ex MP Ranjita Ranjan ) का है, जो जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की पत्नी हैं. साथ ही सुपौल से कांग्रेस की सांसद रह चुकी हैं. 2019 में वो सुपौल से लोकसभा का चुनाव हार गई थी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा का नाम है. तीसरा नाम कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान का है. चौथे नंबर पर कांग्रेस नेता अरविंद कुशवाहा का है. सबसे अंतिम में कांग्रेस के नेता सह पूर्व मंत्री अवधेश सिंह का भी इस सूची में हैं.