पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी तय हो गई है. कल यानी गुरुवार को सगाई ( Tejashwi Yadav Engagement In Delhi ) है और यह कार्यक्रम दिल्ली में होगा. बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में कौन बहू बनकर आ रही है, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस पर ना तो कुछ लालू परिवार बोलने को तैयार है, ना ही आरजेडी के कोई नेता.
ऐसे में लालू परिवार को समर्थक हो या विरोधी, सभी यह जानना चाहते हैं कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव अपने छोटे बेटे की शादी किससे कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू यादव अपने छोटे बेटे की शादी राजनीतिक परिवार से इतर सामान्य फैमिली की लड़की से कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि तेजस्वी जिस लड़की से शादी करने जा रहे हैं वो लाइम लाइट से दूर रहती है और उसका परिवार हाई प्रोफाइल नहीं है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव की शादी पक्की.. दिल्ली में कल होगी रिंग सेरेमनी!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लड़की का पूरा परिवार हरियाणा का रहने वाला है. लालू परिवार से करीब रहा है. परिवार में उसका आना-जाना भी रहा है. तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हन बचपन के दोस्त है. दोनों नई दिल्ली स्थित आरके पुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल ( DPS ) में साथ पढ़ते थे. दोनों के बीच कई वर्षों से दोस्ती है.