पटना: हिंदू परंपरा के मुताबिक खरमास समाप्त होने के बाद शादी विवाह का लग्न शुरू हो गया, हालांकि बिहार में कोरोना की गाइड लाइन (Corona guide line in Bihar) के कारण इस बार शहर से ज्यादा गांवों में शहनाई बज रही हैं. शहर के होटलों में रिंग सेरेमनी या सगाई की रस्म जरूर निभाई जा रही है. कोरोना मरीजों की संख्या को बढ़ते देखते हुए बिहार सरकार ने शादी समारोहों में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है. इस कारण पहले से तय हुई तिथियों पर या तो शादियां टल रही हैं या फिर लोग गांव में जाकर शादियां कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में करना है बियाह.. तो भरना होगा यह फॉर्म, वरना पड़ सकता है लेने के देने
हिंदू परंपरा के मुताबिक, शादियां शुभ मुहूर्त (Wedding Ceremony in Bihar) में करना शुभ माना जाता है. ऐसे में लोग खरमास के बाद शुभ लग्न में शादियों की तिथि निश्चित कर चुके थे. इधर, सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों के कारण लोग अब लोग अपने गांव में जाकर शादी करना चाह रहे है, जिनके गांवों में सुविधा नहीं मिल रही है, वह शादी की तिथि अप्रैल या उससे आगे निश्चित कर रहे.