बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र की स्मृति में वेबसाइट का लोकार्पण - पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र की स्मृति में वेबसाइट का लोकार्पण किया गया. पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लोगों को जगन्नाथ मिश्र द्वारा किए गए विकास के कार्यों के बारे में अवगत कराया.

Nitish Mishra
Nitish Mishra

By

Published : Aug 19, 2020, 8:04 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र की पहली पुण्यतिथि पर एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ़ बिज़नस मैनेजमेंट के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उनकी स्मृति में वेबसाइट का लोकार्पण किया गया. पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

'पहली पुण्यतिथि पर वेबसाइट शुरु'
पूर्व मंत्री व मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा जीवनभर बिहार के विकास के लिए समर्पित रहे. उनकी पहली पुण्यतिथि पर वेबसाइट को उनकी स्मृति में शुरु किया गया है, जिससे लोगों तक उनके कार्य और विचार संस्था के जरिए पहुंच सकें.

'युवा पीढ़ी को बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा'
पूर्व मंत्री ने कहा कि इस वेबसाइट का उद्देश्य लोगों को विशेषकर युवा पीढ़ी को बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा. जगन्नाथ मिश्र के द्वारा बिहार के विकास के लिए किए गए कार्यों को सभी डिजिटल तरीके से जान सकेंगें. उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट में डॉक्टर मिश्र द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में किए गए कार्य, विभिन्न पत्राचार, फोटो उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details