बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि 24 घंटे के दौरान पूर्वी भाग के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग
मौसम विभाग

By

Published : Apr 22, 2021, 10:42 PM IST

पटना: राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया कि 24 घंटों के दौरान पूर्वी भाग के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में लोगों को मिली है गर्मी से राहत
राज्य में अधिकांश जगहों पर सामान्य बादल छाए रहे और उत्तरी बिहार के कई जिलों में जैसे पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी ,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और किशनगंज इन सभी जिलों में तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई. मौसम में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली.

बिहार में मौसम का मिजाज बदला
मौसम विश्लेषण के अनुसार, बुधवार से बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अगले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी भाग में कुछ स्थानों पर तेज हवा एवं मेघगर्जन के साथ वर्षा की संभावना है. पूरे प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है.

दो दिनों तक मौसम में बदलाव नहीं
वहीें, अगले दो दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव के संकेत नहीं है. हालांकि शुक्रवार से पछुआ हवाओं के चलने से तापमान में थोड़ी बहुत वृद्धि हो सकती है. 26 और 27 अप्रैल को हवा की दिशा में एक बार फिर बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं. जिसे तापमान एक बार फिर सामान्य के आसपास या उससे कम रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details